जमशेदपुर: बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इसमें मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 जून को सुबह 6 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा बाराद्वारी के कुम्हारपाड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ साकची होते हुए दोमुहानी से कलश लेकर बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा मंदिर वापस आएगी। यहां श्रद्धालुओं के लिए महाभोग का आयोजन किया गया है। शाम 5:00 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही 6 जून को सुबह 4 बजे श्री शनि देव को पंचतत्व स्नान कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर बाद 1बजे से शाम 5:00 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के सहयोगी चिंटू सिंह राजपूत ने जमशेदपुर के सभी भक्तजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में शामिल हों।
Grand Jagran will be organized in Kumharpada temple of Baradwari on 6th June. Kalash Yatra will start on 5th June., JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, बाराद्वारी के कुम्हारपाड़ा के मंदिर में 6 जून को आयोजित होगा भव्य जागरण 5 जून को निकलेगी कलश यात्रा