जमशेदपुर : बिष्टुपुर के नार्दन टाउन स्थित जुगसलाई स्कूल आफ मैनेजमेंट में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राधा कृष्णन आ रहे हैं। यहां के अलावा वह गोपाल मैदान में चल रहे आदि महोत्सव और कदमा में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। एसएसपी किशोर कौशल, डीसी मनीष कुमार और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी एक एक्सएलआरआई, गोपाल मैदान और कदमा के टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल पहुंचे। वहां की व्यवस्था से रूबरू हुए।इसके अलावा, राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया गया है। डीसी ने अपने कार्यालय में राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक भी की और राज्यपाल के रूट चार्ट पर मंथन किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वह सुबह 10:00 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएं। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीओ पीयूष सिन्हा, एडीएम दीपू कुमार, डीसीएलआर रविंद्र गागराई, डीटीओ धनंजय, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया और एक्सएलआरआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।