Home > Business > Jamshedpur : बिष्टुपुर में हुई सीईइआइ की वार्षिक बैठक में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले गुणवत्ता पर टिकता है व्यापार+ वीडियो

Jamshedpur : बिष्टुपुर में हुई सीईइआइ की वार्षिक बैठक में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले गुणवत्ता पर टिकता है व्यापार+ वीडियो

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में होटल अल्कोर में झारखंड की वार्षिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन पहुंचे। इसके अलावा, एसएसपी किशोर कौशल भी मौजूद रहे। शहर के उद्यमियों की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने कहा कि व्यापार व्यापारियों द्वारा तैयार उत्पाद की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

गुणवत्ता अच्छी है तो व्यापार दिन दूना रात चौगुना तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को सुविधा प्रदान कर रही है। व्यापारियों को खुद बेहतर बाजार की तलाश करना है। भारत में तैयार उत्पाद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मांग है।

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित
Swarnarekha Arti : सोनारी में 13 और 14 जनवरी को आयोजित होगा दो मोहानी संगम महोत्सव
Jawahar Nagar : चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!