जमशेदपुर : बिष्टुपुर में होटल अल्कोर में झारखंड की वार्षिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन पहुंचे। इसके अलावा, एसएसपी किशोर कौशल भी मौजूद रहे। शहर के उद्यमियों की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने कहा कि व्यापार व्यापारियों द्वारा तैयार उत्पाद की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।
गुणवत्ता अच्छी है तो व्यापार दिन दूना रात चौगुना तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को सुविधा प्रदान कर रही है। व्यापारियों को खुद बेहतर बाजार की तलाश करना है। भारत में तैयार उत्पाद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मांग है।