Jamshesdpur (जमशेदपुर): गोलमुरी के हिंदुस्तान मित्र मंडल ने वाराणसी के गंगा आरती की तर्ज पर पूजा पंडाल में माता की महाआरती आयोजित की है। इस महाआरती में मां दुर्गा की विशेष तौर पर पूजा अर्चना की जाती है। हिंदुस्तान मित्र मंडल पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह महाआरती षष्टि से शुरू हुई है और नवमी तक चलेगी। यह षष्ठी चार दिवसीय है। आज रविवार को महाअष्टमी के मौके पर पूजा पंडाल में महाभोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि नवमी को महाआरती का आखिरी दिन है। इस दिन भी भोग वितरित किया जाएगा।
Ganga Arti Varanasi, Golmuri's Hindustan Mitra Mandal organized Mata's Maha Aarti in the puja pandal on the lines of Ganga Aarti of Varanasi., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Durga Pooja News, Jamshesdpur Durga Pooja pandal News, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, गोलमुरी के हिंदुस्तान मित्र मंडल ने वाराणसी के गंगा आरती की तर्ज पर पूजा पंडाल में आयोजित की माता की महाआरती, जमशेदपुर न्यूज़