न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी यातायात पुलिस ने जेम्को चौक से मनीफीट और साउथ पार्क गेट के पास अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। शनिवार को इस अभियान में लगभग 25 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। यह ऐसे वाहन हैं जो सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार इस इलाके में अनाउंसमेंट कराया है कि लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से पार्क ना करें। इससे यातायात प्रभावित होता है। लेकिन, लोग नहीं मान रहे हैं। गोलमुरी यातायात पुलिस कई बार अभियान चला चुकी है। शनिवार को फिर अभियान चलाया गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक, ट्रेलर और हाईवा पर जुर्माना किया गया है। गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार भूषण ने बताया कि 25 वाहनों पर जुर्माना किया गया है। इनसे प्रति वाहन ₹1000 का जुर्माना वसूला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर पुलिस सोमवार को साकची थाना परिसर में खोए और चोरी हुए 500 मोबाइल का करेगी वितरण, एसएसपी ने लिया स्थल का जायजा
25 वाहनों पर जुर्माना, fined 25 vehicles, Golmuri traffic police launched campaign against illegal parking from Gemco Chowk to Manifeet and South Park Gate, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, गोलमुरी यातायात पुलिस ने जेम्को चौक से मनीफीट और साउथ पार्क गेट तक अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाया अभियान, जमशेदपुर न्यूज़