न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : गोलमुरी थाना पुलिस ने एक्टिवा चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो के आजाद बस्ती रोड नंबर 5 का रहने वाला इस्माइल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का रहने वाला सावन कालिंदी उर्फ कालिया और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ही बाबूडीह ग्वाला बस्ती का रहने वाला सुनील कालिंदी हैं। पुलिस ने इनके पास से दो एक्टिवा स्कूटी और दो प्लेजर स्कूटी बरामद की है। इस्माइल के पास से तीन स्कूटी बरामद हुई है। दो स्कूटी इस्माइल के पास उसके घर से मिली है। जबकि एक स्कूटी उसने बेटे की बीमारी का बहाना बना कर गिरवी रख दी थी। ये स्कूटी दूसरे के पास से बरामद हुई है। गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को बताया कि उनके क्षेत्र से रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले विकास भट्टाचार्य की एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई थी। गोलमुरी मुस्लिम बस्ती से फिरदौस अहमद की स्कूटी चोरी चली गई थी। इन दोनों मामले में एक मई को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जबकि गोलमुरी थाना में एक मामले में 11 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी और घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित हुई थी। इसी के बाद पुलिस ने चोरों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर विकास भट्टाचार्य की एक्टिवा स्कूटी के अलावा चोरी की तीन अन्य स्कूटी भी बरामद की। लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – कक्षा 8 पास कर चुके अभिवंचित वर्ग के छात्रों के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग, अभिभावक संघ ने दिया धरना
.गोलमुरी थाना पुलिस ने एक्टिवा स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, a resident of Azad Basti Road No. 5, Bhuiandih of Sidgora police station area, Golmuri police station has arrested three accused of Activa theft gang. Among the arrested accused Ismail, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Mango, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : उलीडीह में आदिवासियों की शमशान भूमि पर बनाई जा रही थी नाली, बिरसा सेना के लोगों ने ठेकेदार को खदेड