न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइला डूंगरी के पास 25 फरवरी की रात को अमनदीप सिंह पर फायरिंग हुई थी। अमनदीप के पीठ में गोली लगी थी। उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की तो पता चला कि अमनदीप पर अब्दुल्ला ने फायरिंग की थी। इस मामले में उसके साथ अमन सफेदी उर्फ चिकना और शेख फैज भी थे। पुलिस ने अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है। अब्दुल्ला ने पुलिस को बताया कि वह गोलमुरी की तरफ आ रहा था। तभी रास्ते में आरएस टावर के पास कुछ लोगों ने उसे स्कूटी से कैंची मार दी। इस पर उसकी दानवीर सिंह व लवप्रीत के साथ बहस होने लगी। तभी अमनदीप अपने दोस्तों राजा सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ वहां पहुंचा और मामले में बीच-बचाव करने लगा। अब्दुल्ला की अमनदीप से पहले ही दुश्मनी थी। इसलिए अमनदीप अब्दुल्ला से भिड़ गया। इसी बीच अमनदीप ने सफेदी उर्फ चिकना से पिस्टल लेकर अमनदीप पर फायर कर दिया। लेकिन वह बच गया और भागने लगा। अब्दुल्ला ने दूसरा फायर किया जो उसकी पीठ पर लगा। पुलिस अमन सफेदी उर्फ चिकना और शेख फैज की तलाश में जुटी हुई है। साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सिटी एसपी ने सोनारी के एयरपोर्ट के पास से रैश ड्राइविंग करते 12 लोगों को पकड़ा, चार वाहन जब्त +वीडियो