जमशेदपुर : धतकीडीह में गोगो ट्रेवल्स कंसल्टेंसी का ऑफिस खुला है। इस ऑफिस का धूमधाम से उद्घाटन किया गया। यह ऑफिस धतकीडीह में शर्मा होटल के पास मरजान टावर में खुला है। गोगो ट्रैवल्स कंसल्टेंसी का हेड ऑफिस कपाली के इस्लामनगर में एडम होम इंग्लिश स्कूल के पास है। गोगो ट्रैवल्स कंसल्टेंसी के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद अकबर ने बताया कि गोगो ट्रैवल्स के जरिए फ्लाइट और ट्रेन का टिकट निकाला जा सकता है। इसके अलावा, बस सेवा और कैब सेवा भी उपलब्ध है। हज उमरा पर जाने वाले भी गोगो ट्रैवल्स से संपर्क कर सकते हैं। होटल की बुकिंग के साथ ही पासपोर्ट और वीजा प्राप्त करने में भी मदद ली जा सकती है। गूगल ट्रैवल्स कंसल्टेंसी के जावेद ने बताया कि उनकी अपनी कोरियर सर्विस भी है।