जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर चार की में मधुर पथ की रहने वाली युवती रानी कर्मकार घर से लापता हो गई है। वह घर से बिना बताए निकली और फिर वापस नहीं आई। घटना 8 अक्टूबर की है। परिजनों ने मामले की शिकायत बिरसानगर थाना पुलिस से कर दी है। इसके बाद बिरसानगर पुलिस मंगलवार को युवती की तलाश में जुट गई है।