जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की रहने वाली प्रीति कुमारी मां की डांट के बाद गुस्सा होकर घर से निकल गई। प्रीति कुमारी अब तक घर नहीं लौटी है। प्रीति कुमारी गुरुवार को घर से निकली थी। शुक्रवार को परिजनों ने मामले की जानकारी कदमा थाना को दी है कदमा थाना पुलिस प्रीति कुमारी की तलाश में जुट गई है। दूसरी तरफ, पोस्ट ऑफिस रोड की रहने वाली महिला अपने घर से गुम हो गई है। महिला इला सिंह सुषमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस मामले में मानगो थाने में परिजनों ने सूचना दर्ज कराई है। मानगो थाना पुलिस भी महिला की तलाश में जुट गई है।
