न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेएनएसी जरूरतमंद चालकों को किराए पर चलाने के लिए ऑटो रिक्शा दे रही है। यह आटो रिक्शा बैटरी चालित है। रिक्शा लेने के लिए चालक को ₹20 हजार रुपए गारंटी मनी जमा करनी होगी। इसके अलावा ₹100 प्रतिदिन किराया देना होगा। ऑटो रिक्शा पाने के लिए ₹250 देकर आवेदन लिए जा सकते हैं। आवेदन 11 मई तक मिलेंगे। जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को एक ही ऑटो दिया जाएगा। जिन्हें ऑटो दिया जाएगा ऑटो उन्हें ही चलाना होगा। किसी अन्य व्यक्ति को देकर ऑटो चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह के राजेंद्र नगर में हुए मनोज हत्याकांड में परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Get battery operated auto rickshaw at ₹ 100 per day by depositing ₹ 20 thousand guaranteed money at JNAC in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, साकची में जेएनएसी में ₹20 हजार गारंटीड मनी जमा कर ₹100 प्रतिदिन पर पाएं बैटरी चालित ऑटो रिक्शा
Pingback : साकची स्थित जीवा होटल में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ मिलन समारोह - News Bee