जमशेदपुर : साकची में शनिवार को करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग ने सत्र 2023 27 के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आयुष मित्रा और इस्मत फातिमा के मधुर संगीत ने लोगों का मन मोह लिया। प्रिंस प्रसाद का नृत्य भी मनमोहक रहा। प्रोग्राम में भूगोल विभाग के प्रमुख डॉक्टर आली अली ने स्वागत भाषण दिया। भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के साथ अपना अनुभव साझा किया। कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रमुख डॉक्टर अनवर शहाब ने अपने भाषण में स्टूडेंट की हौसला अफजाई की। 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस पर संगोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्टूडेंट में मिस्बाह अली, अविनाश, प्रिया कुमारी, निशा, राखी दास, फलकनाज, रौनक आदि थे। इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन खुशी कुमारी ने किया। मंच का संचालन फलकनाज और मेघा गिरी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज थे। इसके अलावा कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के प्रमुख डॉक्टर अनवर शहाब, भूगोल विभाग के शिक्षक फरजाना अंजुम, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर फिरोज आलम, दर्शनशास्त्र के अध्यापक मुजाहिद उल हक, डॉ अब्दुल लतीफ, इतिहास के अध्यापक डॉक्टर मोहम्मद शाहनवाज, राष्ट्रीय सेवा योजना के सैयद साजिद परवेज आदि भी मौजूद रहे।
cultural programs took place, Geography department organized freshers party at Karim City College in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग ने आयोजित की फ्रेशर्स पार्टी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम