न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के साक्षी में गर्म नाला इलाके में स्थित बुद्धिस्ट सोसाइटी में शुक्रवार को बुद्ध जयंती मनाई जा रही है। यह बुद्ध जयंती पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बौद्ध धर्मावलंबियों और बुद्धिजीवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लोगों के ब्लड शुगर, रक्तचाप आदि की जांच की गई और उन्हें दवाएं भी दी गईं। बौद्ध धर्मावलंबी महात्मा बुद्ध की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि यहां पिछले 10 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। महात्मा बुद्ध ने सत्य अहिंसा और शांति का संदेश दिया था। सभी ने संकल्प किया है कि महात्मा बुद्ध के बताए रास्ते पर चलेंगे। कार्यक्रम में गया से आए एक भिक्षुक ने गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रवचन दिया और लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पारस नगर के ऑटो चालक की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या, एमजीएम अस्पताल में हंगामा
blood donation camp organized, Gautam Buddha's birth anniversary being celebrated with devotion and faith in Buddhist Society, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बुद्धिस्ट सोसाइटी में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जा रही गौतम बुद्ध की जयंती, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन