न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह के छोलागोड़ा में एक सोसायटी की तरफ से गुरुवार को आयोजित मेले में जुआ खेलने की तैयारी चल रही है। यहां अवैध तरीके से जुआ होगा। हब्बा डब्बा का भी आयोजन किया जाएगा। मेले की घेराबंदी में लोग जुटे हुए हैं। यहां मुर्गा पाड़ा भी होता है। मुर्गा लड़ाई होती है। इसमें भी जुआ लगाया जाता है। इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं देती है। इससे जुआ खेलने वालों के हौसले बुलंद हैं। इलाके के लोगों ने बुधवार को मामले की शिकायत परसुडीह थाना पुलिस से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हथियारबंद अपराधी जुआ और मुर्गा पाड़ा में शामिल होते हैं। जो कोई इस जुए को बंद कराने की कोशिश करता है। उसे धमकी देकर यह अपराधी मुंह बंद करा देते हैं। हर साल लगने वाले इस मेले में करोड़ों रुपए इधर से उधर होते हैं। साल 2015 में तत्कालीन एसडीओ सूरज कुमार ने यहां कार्रवाई करते हुए छापामारी की थी और अवैध तरीके से जमा किए हथियार और अन्य सामान बरामद किए थे। कई लोग गिरफ्तार भी किए गए थे। लेकिन, अब फिर यहां मेला लगने लगा है और मेले में जुआ खेला जाता है।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर: आजाद नगर थाना पुलिस ने शब्बीर हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
complaint to the police, Gambling and Habba-Dabba will be played in the fair organized in Chholagoda of Parsudih, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह के छोलागोड़ा में आयोजित मेला में खेला जाएगा जुआ व हब्बा-डब्बा, पुलिस से शिकायत