न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा खड़गपुर लोकल डेमू ट्रेन गोविंदपुर हाल्ट के पास स्लीपर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। रेलवे ने शनिवार को 12:00 बजे चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डेमू ट्रेन के क्षतिग्रस्त होने की घटना शुक्रवार की दोपहर बाद की है। सूचना मिलने के बाद केबिन ड्यूटी रेल कर्मचारी और विभिन्न पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। डेमू ट्रेन के इंजन में एयर प्रेशर सिस्टम स्लीपर से टकराने के बाद खराब हो गया था। एक घंटे तक ट्रेन वहां खड़ी रही थी। इस्पात एक्सप्रेस को भी सवा घंटे तक रुकना पड़ा था। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए पीडब्ल्यूआई, मेड और दो ट्रैक मैन सस्पेंड किए गए हैं।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच बाद में कराई जाएगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। घटना की जानकारी आरपीएफ समेत रेलवे के सभी अधिकारियों को दे दी गई है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से पावर इंजन भेजकर डेमू ट्रेन के खराब इंजन को आसन बनी ले जाएगा। इसके बाद डाउनलाइन चालू कराई गई। बाद में यात्रियों को हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस पर सवार किया गया। ताकि, वह अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।
Four railway personnel suspended after colliding with sleeper Tata Khadakpur local DEMU train near Govindpur halt, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, गोविंदपुर हाल्ट के पास टाटानगर खड़कपुर लोकल डेमू ट्रेन स्लीपर से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त, चार कर्मी सस्पेंड