न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम फिर शुरू होने वाला है। 10 दिन के अंदर इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन काम शुरू कराने का श्रेय लेने को अभी से मारामारी शुरू हो गई है। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में कार्यकारी एजेंसी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बीच काम शुरू करने का एग्रीमेंट होते ही नेता माहौल को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में लग गए हैं। इसी को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बागबेड़ा में धरना दिया और मांग की कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम जल्द शुरू किया जाए। जबकि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहले ही एलान कर चुका है कि 10 दिन के अंदर बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम शुरू हो जाएगा। जिला परिषद सदस्य के धरना देकर योजना में काम शुरू कराने की मांग सामने आते ही बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने भी मोर्चा खोल दिया है।
बागबेड़ा महानगर विकास समिति की तरफ से विनय तिवारी ने बाकायदा वीडियो मैसेज जारी कर दिया और बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना ही बागबेड़ा महानगर विकास समिति की देन है। जब योजना का अस्तित्व नहीं था तो कई साल पहले से बागबेड़ा महानगर विकास समिति अपने अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में आंदोलन कर रही थी और रांची तक पदयात्रा भी की थी। हाल ही में जब बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना काम ठप हो गया था। तो बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने सुबोध झा के नेतृत्व में दिल्ली के संसद भवन तक पदयात्रा का ऐलान किया और अपने साथियों के साथ घर से निकल पड़े थे। रांची में इन्हें रोक कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि जल्द ही दोबारा योजना का काम शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए कंपनी से हुआ एग्रीमेंट, 10 दिन में शुरू होगा काम