गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी थे। समाजसेवी मनोरंजन मंडल भी शामिल हुए। शिवनाथ मंडी ने सोमवार को बताया कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता पीयूष स्पोर्टिंग ने जीती। पीयूष स्पोर्टिंग को 15 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया। दूसरे नंबर पर आने वाली टीम बी 7 बिहिंदा को 10 हजार रुपए, तीसरे नंबर पर आई टीम शगुन ब्रदर्स को 5000 रुपए और चौथे पर नंबर पर आई टीम हांसदा ब्रदर्स को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी के हाथों हुआ। इसी तरह फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन मुख्य अतिथि रहे। इस फुटबाल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बाबूलाल सोरेन ने यहां पुरस्कार वितरण किया। और कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है।
Football tournament organized in Bhalki of Gudabanda block, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Zilla Parishad member was the chief guest., गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी में आयोजित हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, जमशेदपुर न्यूज़, मुख्य अतिथि रहे जिला परिषद सदस्य
Доверьте [url=https://gold-remont-telefonov.ru]ремонт телефонов ближайший ко мне[/url] профессионалам! В нашем сервисном центре работают инженеры с профильным образованием, а на складе всегда в наличии все необходимые запчасти. Мы гарантируем качество работы и предлагаем выгодные условия. Подробности на сайте. https://gold-remont-telefonov.ru