न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उड़नदस्ता ने शुक्रवार को भालूबासा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां एक साइकिल दुकानदार की साइकिल दुकान के बाहर खड़ी की गई थी। इस साइकिल दुकान का नाम सागर साइकिल स्टोर है। दुकानदार पर ₹5000 का जुर्माना किया गया और चेतावनी दी गई की साइकिल हटा ली जाएं। वरना साइकिलों को जप्त कर लिया जाएगा। साइकिल साइकिल स्टोर के विकास कुमार ने बताया कि पहले जेएनएसी के कर्मचारी ₹25000 जुर्माना देने की बात कह रहे थे। लेकिन, बाद में ₹5000 जुर्माना किया है।
इसे भी पढ़ें- किशोरी के अपहरण के आरोपी को डुमरिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Pingback : गम्हरिया के रपचा के पास मजदूरों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, 17 मजदूर घायल - News Bee