Home > Jamshedpur > Jamshedpur: साकची में पहली झारखंड राज्य पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू+ वीडियो

Jamshedpur: साकची में पहली झारखंड राज्य पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू+ वीडियो

राज्य भर से 80 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

जमशेदपुर: साकची में आमबागान में पहली झारखंड राज्य पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू हो गई है। यह चैंपियनशिप सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई। चैंपियनशिप में पूरे झारखंड से प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। दुमका से सुनीता मार्डी आई हैं। उन्होंने कहा कि वह इस चैंपियनशिप में भाग लेकर काफी उत्साहित हैं। वह दृष्टि बाधित श्रेणी में हैं। अन्य प्रतिभागी भी योगासन में अपनी योग कला प्रदर्शित कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड के सभी जिलों से 80 प्रतिभागी आए हैं। सबसे ज्यादा प्रतिभागी रांची पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम और धनबाद से हैं। तीन श्रेणी में बांट कर ये प्रतियोगिता हो रही है। पहली श्रेणी मूक बधिर बच्चों की है। दूसरी श्रेणी में दृष्टिबाधित बच्चों को रखा गया है। तीसरी श्रेणी में अन्य दिव्यांग बच्चे रखे गए हैं। कार्यक्रम के आयोजक शुभम कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद दिव्यांग बच्चों को खेल में आगे लाना है।

You may also like
डीसी की अध्यक्षता में साकची में हुई सिद्धू कानू कृषि एवं वन उपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक
Kapali: बच्चों के जन्म के 21 दिन के अंदर ही करें प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, कपाली में बांटे गए जन्म प्रमाण पत्र
कोवाली में तालाब में नहाने गई किशोरी का अपहरण कर रेप करने के मामले में आरोपी को उम्रकैद
सोनारी में भारत सेवाश्रम संघ के छात्र पर हुआ जानलेवा हमला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!