न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में नौ नंबर टेंपो स्टैंड के पास एक टेलीफोन के खंभे में रविवार की रात अचानक आग लग गई। टेलीफोन के खंभे में लगे टेलीफोन के एक यंत्र में आग लगी थी। आग धीरे-धीरे भड़कने लगी इससे लोग परेशान हो गए।
लोगों को लगा कि आग आसपास के दुकानों में भी फैल सकती है। घटना की जानकारी फौरन साकची थाना पुलिस को दी गई। साकची थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी फोन किया गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करते हुए खंभे की आग बुझाई गई। बताते हैं कि नजदीक में पूजा पंडाल था। आग लगने से लोग परेशान हो गए थे।
आग बुझाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टेलीफोन के खंभे पर एक हैलोजन रोशनी के लिए लगाया गया था। इसी हैलोजन के चलते यह आग लगी थी। उन्होंने इलाके के लोगों को समझाया कि कभी भी शार्ट-सर्किट या बिजली के चलते आग लगे तो उसमें पानी ना डालें। यह खतरनाक हो सकता है। पहले यह निश्चित कर लें कि बिजली सप्लाई बंद हो गई है। इसी के बाद आग बुझाने की कोशिश करें।