न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर छह में सूफी अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। आग की लपटों से उठते धुआं से इसका पता चला। फ्लैट के लोग आग बुझाने नीचे उतरे मगर सीढ़ियों पर धुआं होने की वजह से लोग पार्किंग में नहीं पहुंच पाए।. फ्लैट के लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।. जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस घटना में चार बाइक जलकर राख हो गई है।फ्लैट के रहने वाले आसिफ ने बताया कि उसका भी वाहन आग में जलकर खाक हो गया। सीढ़ियों पर धुआं होने की वजह से वह अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर पार्किंग में पहुंचा पर तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। .उक्त फ्लैट को नक्शा विचलन कर बनाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त फ्लैट का नक्शा जी प्लस 4 का पास किया गया है जबकि फ्लैट को जी प्लस 7 तक बना दिया गया है।. पूर्व में मानगो नगर निगम द्वारा फ्लैट को सील भी किया गया था। पर फिर से इसका निर्माण किया गया।. इसके अलावा फ्लैट में फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं है।
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे सुनारी के नार्थ लेआउट ग्वाला बस्ती, टाटा स्टील के अफसरों संग बैठक कर हल कराया अतिक्रमण का मामला
4 motorcycles gutted, Fire broke out in the parking lot of Sufi Apartment in Mango's Jawahar Nagar Road No. 6, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 6 में सूफी अपार्टमेंट की पार्किंग में