धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांगर कोला गांव के बांधघुटू टोला में राम सबर हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। इस मामले में बांधघुटू के ही कुनु सबर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अभी कुनु सबर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मंगलवार को इलाके के लोगों का कहना है कि धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी नाजुक है। अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इसी वजह से हत्या की यह घटना हुई। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
Dhalbhoomgarh Crime, FIR registered in murder case in Bandghutu Tola of Bangarkola village of Dhalbhumgarh police station area., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Murder in Dhalbhoomgarh, Murder in Jamshedpur, News Bee news, धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांगरकोला गांव के बांधघुटू टोला में हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज