जमशेदपुर : जिले में अवैध खनन करने वाले 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही इस साल अब तक 78 वाहनों को सीज किया गया है। अवैध खनन करने वालों से 18 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के लिए 57 छापामारी की गई है। उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दी। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक में मौजूद अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि छापामारी तेज की जाए। अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई बेहद सुस्त रफ्तार से चल रही है। बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाए। ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। अवैध खनन अवैध खनन और परिवहन के चलते माफिया सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसे रोकना जरूरी है।
78 vehicles seized, 78 वाहन हुए सीज, DC gave instructions to speed up the action, DC gave instructions to speed up the action., FIR lodged against 28 people doing illegal mining in the district, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: जिले में अवैध खनन करने वाले 28 लोगों पर दर्ज हुआ एफआइआर, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ने कार्रवाई तेज करने के दिए निर्देश