जमशेदपुर :साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार फल मंडी में मंगलवार को दो भाइयों के साथ मारपीट की गई है। घायलों में मोहम्मद इमरान और अब्दुल हमीद हैं। अब्दुल हमीद को कम चोट आई है। मोहम्मद इमरान का सर फट गया है। उस पर राड से हमला किया गया। मोहम्मद इमरान ने बताया कि वह फल मंडी से गुजर रहा था। तो देखा कि कुछ लोग उसके भाई अब्दुल हमीद के साथ मारपीट कर रहे हैं। वह मौके पर पहुंचा और बीच बचाव करना शुरू किया। तभी उस पर भी डंडे और राड से हमला कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।