न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर में नौजवान बॉयज क्लब के द्वारा आयोजित कैरम बोर्ड चैंपियनशिप एफसी नौजवान क्लब ने जीत ली है। एफसी नौजवान क्लब के फिरोज और छोटू को समाजसेवी सोहेल खान और जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने ₹3000 का पुरस्कार दिया।
दूसरा स्थान सब्बू और मिंटू की जोड़ी को मिला। समाजसेवी शाहिद परवेज ने इन्हें ₹2000 का पुरस्कार दिया। तीसरा पुरस्कार नाइस बॉयज क्लब के भुट्टू और नौशाद को मिला।
इन्हें हुमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी ने पुरस्कृत किया। स्टार प्लेयर का अवार्ड फिरोज खान को दिया गया। इसके अलावा, कैरम के खिलाड़ी टिंकू, अदनान, नदीम, जुनेद, जीशान, जब्बार, धन्नो, रहमान, अरमान, शाहरुख और सगीर को भी मेडल मिला।
कार्यक्रम का संचालन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेस्डर मुख्तार आलम खान ने किया।