साकची के एमजीएम अस्पताल में दवा के अभाव में सर्पदंश के मरीज बिरंचि महतो ने दम तोड़ दिया है। जबकि, उनकी पत्नी अंजना महतो का इलाज अभी चल रहा है। बिरंचि महतो के पुत्र ने बताया कि बिरंचि महतो और उनकी पत्नी अंजना महतो को सांप ने काट लिया था। इसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिरंचि महतो को कुछ दवा डॉक्टर ने दे दी और उनके बेटे से बाकी दवा बाहर से लाने को कहा। बाहर मेडिकल स्टोर बंद था। इसलिए बेटा दवा नहीं ला सका और बिरंचि महतो की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से बिरंचि महतो की मौत हुई है। परिजन जांच की मांग कर रहे हैं।
'Falling of dilapidated building in Parsudih Agricultural Market Committee created panic, 198 shops have been declared condom'परसुडीह कृषि बाजार समिति में जर्जर भवन का छज्जा गिरने से मचा हड़कंप, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती
Pingback : टेल्को थाना क्षेत्र के देवनगर की रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस कर रही जां