जमशेदपुर : मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 4 में शमीम मदरसा में मंगलवार को छोटे बच्चों के बीच इस्लामिक क्विज और डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फहद सईद और हमजा सईद की जोड़ी चैंपियन बनी। दूसरा स्थान मरियम व हिबा को और तीसरा स्थान आफान व मारिया को मिला। डिबेट कंपटीशन में पहला स्थान अबू बकर व अहद की जोड़ी को मिला। दूसरा स्थान अमन व अरबीना को और तीसरा स्थान फैज व नुमान अख्तर को मिला। मोहम्मद हसन, उमर इनाया, रेयान फज्द, अब्दुल्ला करीम, समद, हुबाब, मायरा और आयत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हुबाब माहिरा को मदरसा के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का खिताब दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील और शिक्षा विद मोहम्मद ताहिर हुसैन मुख्य अतिथि थे। इन दोनों ने बारी-बारी से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।
इसे भी पढ़ें – अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देश के बीच शिक्षा व रिसर्च के प्रति गंभीर : मेलिंडा पावेक