जमशेदपुर : गदरा में आनंद मार्ग जागृति में शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में धालभूमगढ़ पटमदा और बोड़ाम समेत शहर के विभिन्न इलाकों के 70 लोगों ने आंख की जांच कराई। 30 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित हुए हैं। 5 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में इन 30 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा और लेंस लगाया जाएगा। इस दौरान प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स की तरफ से सभी मरीजों को फलदार पौधे बांटे गए। कुल 100 फलदार पौधे बांटे गए। इन फलदार पौधों में आम, कटहल, अमरूद, अनार, आंवला आदि के पौधे शामिल थे।