न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: आबकारी विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर पोटका थाना क्षेत्र के 4 गांव में छापामारी अभियान चलाया है. शनिवार को चले इस छापामारी अभियान में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद विभाग ने बताया कि कुल 26.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक व्यक्ति निकुंजो मंडल को रंगामाटिया से गिरफ्तार किया गया है। उसको जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की छापामारी में 750 एमएल की क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 11 बोतल, किंग्स गोल्ड व्हिस्की की 12 बोतल, मैकडॉवेल व्हिस्की की 12 बोतल और मैकडॉवेल लग्जरी व्हिस्की की 24 बोतल बरामद हुई है।