न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर के दुखूडीह और नूतनडीह नाला के किनारे बुधवार को उत्पाद विभाग ने छापामारी की है। उत्पाद विभाग ने छापामारी कर यहां दो अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी ध्वस्त की है। छापामारी के दौरान यहां शराब बना रहे लोग फरार हो गए। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ और 240 लीटर महुआ की शराब जब्त की गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।