इमरजेंसी वार्ड में लगा दिए गए हैं स्टूल, पहले चरण में 400 स्टूल लगाने की योजना
इफ्तेखार अली, जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल को संवारने की कवायद जारी है। जिला प्रशासन इसे ठीक करने में लगा हुआ है। एडीएम एनके लाल काफी मेहनत कर रहे हैं। एडीएम एनके लाल ने एमजीएम अस्पताल के वार्डों में बेड के बगल में स्टूल लगाने की योजना बनाई है। इमरजेंसी में स्टूल लगा दिए गए हैं। अब तक 125 स्कूल लगाए गए हैं। 200 स्टूल और पहुंच गए हैं। इनको भी वार्ड में लगाया जाएगा। मेडिसिन वार्ड और आर्थो वार्ड में स्टूल लगाने का काम चल रहा है। पहले चरण में कुल 400 स्टूल लगाए जाएंगे।इसके बाद अन्य वार्डों में भी स्टूल लगाए जाएंगे। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि यह स्टूल लगाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों के परिजन स्टूल पर बैठें। उन्होंने कहा कि मरीजों के तीमारदार आकर बेड पर ही बैठ जाते हैं। इससे बेड को नुकसान हो रहा है। बेड लंबे समय तक चले। इसीलिए, प्रशासन यहां स्टूल की व्यवस्था कर रहा है।
एमजीएम अस्पताल में लगेगा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम
जिला प्रशासन एमजीएम अस्पताल की कायापलट करने को लगातार प्रयासरत है। अब एमजीएम अस्पताल में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया जा रहा है। कोई भी बाहरी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए कहीं भी गाड़ी खड़ी करेगा या फिर ऐसा कोई काम करेगा जिससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो तो उसे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए समझाया जाएगा। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा गया है। इससे पूरे एमजीएम अस्पताल की निगरानी होगी और माइकिंग की व्यवस्था होगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई बाहरी व्यक्ति इमरजेंसी के सामने वाहन खड़ा करता है। जहां से एंबुलेंस आदि के आवागमन में अवरोध उत्पन्न होता है। इस पर एड्रेस सिस्टम के जरिए उसे समझाया जाएगा कि वह फौरन वहां से अपना वाहन हटाए। यानी जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट होता है। उसी तरह यह एड्रेस सिस्टम काम करेगा। अस्पताल में अधिक भीड़ होने पर लोगों को की मदद करने का भी काम किया जाएगा।
बदला जाएगा निक्कू का जर्जर दरवाजा
एमजीएम अस्पताल के निक्कू का दरवाजा काफी जर्जर है। निक्कू वार्ड की साफ सफाई कराई गई है। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि इस का दरवाजा बदला जा रहा है। निक्कू को सुधारने के लिए एडीएम एनके लाल प्रयासरत हैं और वह कई बार इसका निरीक्षण कर चुके हैं।
Exclusive: Stools being kept for attendants in all wards of MGM Hospital, forbidden to sit on beds, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एक्सक्लूसिव : एमजीएम अस्पताल के सभी वार्डों में तीमारदारों के लिए रखे जा रहे स्टूल, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बेड पर बैठने की मनाही
Pingback : बर्मामाइंस पुलिस ने रियाज उर्फ लिकड़ी पर गोली चलाने के आरोपी शमीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अफजल क