जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को पोटका थाना क्षेत्र के साहूपाढा में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब की एक फैक्ट्री पकड़ी है। ये अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री से उत्पाद विभाग ने किंग गोल्ड और गोवा किक ब्रांड के बोतल बंद 63.975 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसी तरह रंगीन 50 लीटर शराब, 35 लीटर स्प्रिट और 1 लीटर कैरेमल भी बरामद की गई है। इन्हीं सबको मिलकर अवैध शराब बनाई जाती थी। इसके अलावा खाली बोतलें, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन आदि भी बरामद किए गए हैं। उत्पाद विभाग में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर पुलिस ने बागबेड़ा, परसुडीह और बिष्टुपुर में छिनताई व चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Excise Department team caught illegal foreign liquor manufacturing factory in Sahupada of Potka police station area., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, उत्पाद विभाग की टीम ने पोटका थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा में पकड़ी अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री, जमशेदपुर न्यूज़