न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने बरसोल थाना क्षेत्र के बरसोल, जयपुरा, आरंग खंडामौदा, चाकुलिया थाना क्षेत्र के शांतिनगर और एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी इलाके में होटलों और ढाबों में छापामारी की। शनिवार को हुई इस छापामारी में शराब बेचने वाले 2 लोग पकड़े गए हैं। जो लोग पकड़े गए हैं उनमें चाकुलिया थाना क्षेत्र के शांति नगर का रहने वाला देवव्रत पारिया और एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी का रहने वाला मनोज महतो शामिल हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि इस छापामारी में 60 लीटर महुआ शराब, 16. 45 लीटर बीयर, 14.24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। 13 बोतल साढे 600 एमएल वाली टुबोर्ग व किंगफिशर की 10 बोतल बरामद हुई है। यह दोनों पकड़ी गई शराब वेस्ट बंगाल में बेचने के लिए थी।
2 arrested with illegal liquor in Jamshedpur Jharkhand, 2 लोगों को भेजा जेल, Excise department raids in Various places in District, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चाकुलिया और एमजीएम थाना क्षेत्र में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने बरसोल