न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने पोटका थाना क्षेत्र के पोटका, कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली, गंगाडीह, हल्दीपोखर, मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा, डुमरिया थाना क्षेत्र के सेरालडीह, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तेरेंगा और घाटशिला थाना क्षेत्र के हरिनडुंगरी में शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की है। उत्पाद विभाग की टीम ने 9 लीटर विदेशी शराब और 80 लीटर महुआ शराब और 40 लीटर बीयर बरामद की है। जो बीयर बरामद हुई है। हंटर बियर की 500 एमएल की 24 बोतल, टुबोर्ग बियर की साड़े 600 एमएल की 23 बोतल और किंगफिशर बियर की साढे 600 एमएल की 20 बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसे जेल भेज दिया गया है।