न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मानगो के गुलाबबाग फेज टू में नाली और सड़क की योजना को मंजूरी मिल गई है। इसके बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा गुलाब बाग फेज वन और फेज टू में और मानगो के अन्य जगहों पर कई बिजली के पोल पर लाइट नहीं है। जो लाइट लगी थी खराब हो गई है। इन समस्याओं को लेकर बस्ती का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि गुलाबबाग फेस टू में सड़क नाली का निर्माण कराया जाए। गुलाब बाग फेज 1और फेस टू के अलावा मानगो के विभिन्न इलाकों में जहां स्ट्रीट लाइट खराब है वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की जल्द ही नाली और सड़क का काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी नई लाइट नहीं आई है। कंपनी को लेटर लिखा गया है। लाइट आने पर वहां लाइट भी लगाई जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में दानिश परवेज, बलदेव सिंह, रोशन बेगम, निजामुद्दीन, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शफी, मोहम्मद अली, आजम खान, आदिल खान आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – बिरसा नगर के निलंबित थानेदार प्रभात कुमार के लिए वसूली करने वाले बिचौलिए के खिलाफ केस दर्ज
Pingback : विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने साकची में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौ
Pingback : बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में खरकई नदी में मिला किशोर का शव, डूबने से हुई मौत, मामला संदिग्ध – News Bee
Pingback : रोटरी क्लब फेमिना ने मनाया पेपर बैग दिवस, कदमा के सब्जी बाजार में बांटा पेपर बैग, किया नुक्कड़ नाट
Pingback : राशन कार्ड बनवा कर खाद्यान्न नहीं उठाने वाले लोगों का राशन कार्ड होगा रद्द, साकची में डीसी ऑफिस म