जमशेदपुर : बारीडीह के शकुंतला उद्यान में गुरुवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय रांची की तरफ से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिवकुमार थे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 लाख और सर्विस सेक्टर के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इसमें 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ इंडिया के सीनियर मैनेजर राजीव रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में जादूगोड़ा, मानगो, बिरसानगर, कीताडीह, सीतारामडेरा आदि इलाकों से लोग पहुंचे थे।