न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 राजेंद्र स्कूल के पास से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण रेलवे की जमीन से हटाया हटाया गया। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। रेलवे की जमीन पर राजेंद्र यादव ने पक्का मकान बना लिया था। इसी को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए थे। लेकिन, पुलिस और आरपीएफ के जवान मौजूद थे। इस वजह से किसी भी तरह का हंगामा नहीं हुआ। बताते हैं कि रेल प्रशासन की तरफ से राजेंद्र यादव को कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भी जारी की गई थी। इसके बावजूद उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था। इसके बाद रेल प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाया।
इसे भी पढ़ें – शहर में बढती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने साकची में SSP ऑफिस में किया प्रदर्शन
Encroachment removed from railway land near Road No. 6 Rajendra School of Bagbeda police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 राजेंद्र स्कूल के पास रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण