न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : न्यूवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में अब कर्मचारी पुत्रों को नौकरी मिलेगी। उनके नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में शुक्रवार को यूनियन और प्रबंधन के बीच समझौता हुआ। न्यूवोको विस्टस के जमशेदपुर स्थित जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कर्मचारी पुत्रों को नौकरी देने की मांग 22 सालों से चली आ रही थी। टाटा स्टील से 1999 में लाफार्ज इंडिया में स्थानांतरण के बाद कर्मचारी पुत्र का नियोजन कंपनी ने बंद कर दिया था। लेकिन, यूनियन यह मामला लगातार उठाती रही थी। वेतन समझौता में भी कर्मचारी पुत्रों के नियोजन की राह आसान करने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया गया था। आज यह मांग पूरी हो गई है। इस संबंध में यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ड पालिसी समझौता हुआ है। इस समझौते के मुताबिक जो भी श्रमिक 15 वर्ष की नौकरी पूरी कर चुके हैं। उनके पुत्र या पुत्री या पत्नी इनमें से किसी एक को नौकरी मिलेगी। कंपनी में जब भी भर्ती शुरू होगी तय मानकों को पूरा करने वाले निबंधित पुत्रों को मौका दिया जाएगा। डिप्लोमा, डिग्री, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईसीडब्ल्यूए सहित अन्य पेशेवर शैक्षणिक योग्यता वाले निबंधित पुत्रों को कंपनी में नौकरी के अवसर हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में कंपनी प्रबंधन की तरफ से प्लांट हेड उमा सूर्यम वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मुंबई से सीनियर बीपीएचआर संदीप पांडे, उप महाप्रबंधक एचआर मैनेजर अनिल गोस्वामी आदि थे। जबकि यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खान, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे।
agreement between management and union, Employees sons will get jobs in New Bhoko Jojobera Cement Plant, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, न्यूवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कर्मचारी पुत्रों को मिलेगी नौकरी, यूनियन व प्रबंधन के बीच हुआ समझौता