न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर इलाके में सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान पावर सबस्टेशन बिरसानगर का एक फीडर और विद्युत पावर सब स्टेशन गोविंदपुर की गोविंदपुर फीडर लाइन में मरम्मत का काम होगा। इसी वजह से बिजली आपूर्ति को सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक ठप रखा जाएगा।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
बिरसानगर जोन नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 9, 11, 6 बी, कालू बगान, सलोनी कॉलोनी, अर्जुन बगान, छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, बालाजी नगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा इत्यादि।
Electricity will remain suspended in Chhota Govindpur area from 10:00 am to 2:00 pm on Monday, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, छोटा गोविंदपुर इलाके में सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ठप रहेगी बिजली, जमशेदपुर न्यूज़