जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम की नई कमेटी का चुनाव 18 फरवरी को होगा। 18 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव संचालकों ने बताया कि मंदिर कमेटी के लगभग 2300 आजीवन सदस्य इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। शनिवार को बिष्टुपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों ने अपनी बातें रखीं। टीम वीडी गोपाल भी चुनाव लड़ रही है।
वीडी गोपाल ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर में काफी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने साल 2019 में राम मंदिर में काम करना शुरू किया। मंदिर के कई इलाके का जीर्किणोद्धार किया गया। मंदिर कमेटी जो स्कूल चलती है उसका भी जीर्णोद्धार किया गया। मंदिर के कुछ हिस्से का अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे मुक्त कराने के लिए भी कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।