जमशेदपुर: जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में पैसों के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई गौहर ने छोटे भाई तसव्वर की हत्या कर दी। बताते हैं कि दोनों भाई स्क्रैप बिनने का काम करते हैं। शनिवार की रात स्क्रैप बेच कर जो पैसे मिले थे, दोनों भाई उसका बंटवारा कर रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर गौहर ने अपने छोटे भाई तसव्वर को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक वह मर नहीं गया। पुलिस ने तसव्वर का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गौहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।