साकची बाजार के बाटा चौक में शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ ने झंडोत्तोलन किया। यह झंडोत्तोलन मंगलवार को किया गया। झंडोत्तोलन के मुख्य अतिथि साकची थाना के पुलिस अधिकारी कामता प्रसाद थे। इसके अलावा जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, दिलबहार सिंह आदि भी मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल, महामंत्री विनोद कुमार, कन्हाई पुष्टि, शेख अख्तर, लाडला, परवेज, रफी आलम, पप्पू, नंदन अलावा अन्य दुकानदार भी मौजूद थे।