न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के दौरान मंगलवार को मैदान में खड़े ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। केबिन में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर मौजूद जवानों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने टाटा स्टील के दमकल को आग लगने की सूचना दी। थोड़ी देर में टाटा स्टील की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और ट्रेलर के केबिन में लगी आग को बुझाया गया। बताते हैं कि गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर गोपाल मैदान में वेल्डिंग का काम भी चल रहा है। वेल्डिंग करने के दौरान ही ट्रेलर के केबिन में आग लगी थी। इस आग में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि आग लगी थी। लेकिन, इसे स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ी की मदद से फौरन बुझा दिया गया।
यह भी पढें – डीसी विजय जाधव ने 84 जनसेवकों का ट्रांसफर किया तो भड़क गईं जिला परिषद अध्यक्ष
During the preparation of Republic Day at Gopal Maidan, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, there was a fire in the cabin of the trailer standing in the ground, there was chaos., गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के दौरान मैदान में खड़े ट्रेलर के केबिन में लगी आग, जमशेदपुर न्यूज़, मची अफरा-तफरी