न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : झारखंड बंद के दौरान मंगलवार को आंदोलनकारियों ने सोनारी के स्वर्णरेखा फुल को जाम कर दिया है। आंदोलनकारी किसी भी वाहन को नहीं निकलने दे रहे हैं। इसके चलते आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। कई ट्रक पुल पर फंस गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि आंदोलनकारियों ने झारखंड में संताली को राजभाषा का दर्जा देने और केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई संताली में कराने, पाठ्य पुस्तकों का संताली में मुद्रण करने आदि की मांग को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया है। करनडीह चौक पर भी झारखंड आंदोलनकारियों ने जाम लगाया है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के पास खरकाई नदी में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
During the Jharkhand bandh, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand band, Jharkhand News, News Bee news, the agitators jammed the Subarnarekha bridge of Sonari, आवागमन बंद होने से लोग परेशान, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, झारखंड बंद, झारखंड बंद के दौरान आंदोलनकारियों ने सोनारी के स्वर्णरेखा पुल को किया जाम