जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट के पास पुरानी और चोरी की गाड़ियों की कटिंग होती है। यहां से गुजर रहे मोहम्मद निसार की आंख में कटिंग के दौरान लोहा घुस गया। इससे उसकी आंख खराब हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पैसा नहीं होने की वजह से परिजन मोहम्मद निसार को घर ले गए हैं। परिजनों का कहना है कि यहां पुरानी गाड़ियों की कटिंग करने वाले लोगों ने मोहम्मद निसार को इलाज में मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन, अब वह लोग मदद नहीं कर रहे हैं। आश्वासन से मुकर गए हैं। उनका कहना है कि जहां जाना हो जाओ। कोई मदद नहीं दी जाएगी। इसके बाद मंगलवार को महिलाओं ने साकची जाकर एसएसपी ऑफिस से मामले की शिकायत की है। परिजनों का कहना है कि मोहम्मद निसार की आंख से दिखाई नहीं दे रहा है। उसकी हालत काफी खराब है।
"During the cutting of old vehicle near Shiv Ghat of Jugsalai police station area, complaint to SSP"जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट के पास पुरानी गाड़ी की कटिंग के दौरान एक युवक की आंख में घुसा लोहा, In Jamshedpur Jharkhand, iron entered in the eye of a young man, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती