जिला प्रशासन ने गुरुवार को जारी किया आदेश
जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा है कि छठ पर्व को लेकर शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगाई जा रही है। यह नो एंट्री 18 नवंबर से 20 नवंबर तक रहेगी। इस आदेश पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के दस्तखत हैं। इसके अनुसार 18 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे 3 घंटे तक सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में चलेंगे। 18 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी। बसों को इससे छूट दी गई है। बसें आवागमन कर सकती हैं। 19 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से सुबह 7:00 तक सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में चलेंगे। जबकि, 19 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से 20 नवंबर को दोपहर बाद 3:00 बजे तक सभी तरह के भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के भारी वाहन नहीं चलेंगे। 20 नवंबर को दोपहर बाद 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सभी तरह के भारी वाहनों का परिचालन चालू रहेगा।
Due to Chhath festival, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur No entry, Jamshedpur Traffic, Jamshedpur Traffic: छठ पर्व को लेकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक शहर में रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, there will be no entry of heavy vehicles in the city from 18th November to 20th November., जमशेदपुर न्यूज़