जमशेदपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने शनिवार को पटमदा प्रखंड की 15 पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देश पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए किया है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने लक्ष्मीपुर में पार्टी की एक बैठक भी की। इस बैठक में लक्ष्मीपुर में कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मौलाना अंसार खान ने बताया कि पटमदा में कांग्रेस का संगठन मजबूत बनाया जा रहा है। सभी 15 पंचायत में कांग्रेस के पंचायत अध्यक्षों से कहा गया है कि वह अपनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी जल्द तैयार करें और सोमवार तक उनके पास सूची जमा कर दें। बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास, शंकर गुरु, संत्री गोरी, बारी गुड़िया, सनातन श्री देव आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – ईद मिलादुन्नबी पर रंग बिरंगी बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे मदरसे व मस्जिदें, तैयारी को लेकर धतकीडीह में हुई बैठक