जमशेदपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 में टूटकर गिरा बिजली का तार ठीक कराया। यहां तेज हवा के चलते बिजली का तार टूट गया था। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना मौलाना अंसार खान को दी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष इफ्तिखार ने भी मौलाना अंसार खान को इस संबंध में बताया। इसके बाद मौलाना अंसार खान ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता मोहम्मद अमीर हम्ज़ा को साथ लिया और रोड नंबर 13 में टूटकर गिरे बिजली के तार को ठीक कराया। मौलाना अंसार खान ने गुरुवार को बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 13 बिलाल मस्जिद के नीचे बिजली के जो झूल रहे तार हैं उनको भी ठीक कराया जाएगा। यही नहीं जवाहर नगर रोड नंबर 13 में अर्थिंग के तारों को भी चेंज कराया जाएगा। बारिश के चलते गुरुवार को यहां काम नहीं हो सका। अब शुक्रवार को यहां काम कराया जाएगा।