न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में कांग्रेस के जिला कार्यालय तिलक पुस्तकालय में बुधवार को हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन किया गया। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी भी शामिल हुए। इन सभी को जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया है। जिले के सभी उपाध्यक्षों को एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस द्वारा बताए गए सभी कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। कई आंदोलन चलाए जाएंगे। यह आंदोलन विधानसभा वार और प्रखंड वार चलेंगे। जिले के महामंत्रियों को प्रखंड स्तर पर इन आंदोलन और कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला सचिव भी बनाए जाएंगे। यह जिला सचिव मंडल स्तर पर संगठनात्मक जिम्मेदारी संभालेंगे। बूथ स्तर की कमेटी को भी मजबूत बनाएंगे। सभी पदाधिकारियों को अपने घर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है और पदाधिकारियों को दिया गया है कि वह अपने अपने इलाके में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को हल करें। इस बैठक में प्रदेश सचिव खगेंद्र चंद्र महतो, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान, योगेंद्र सिंह यादव, शफी अहमद खान, जसवंत सिंह जग्गी, अरविंद रजक, राहुल गोस्वामी, संतोष पांडे आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – साकची के मस्जिद ए रहमान के पेश इमाम के मेहमानों को रामगढ़ में रात को बस से उतारा, एसएसपी से होगी शिकायत + वीडियो
District President holds meeting with newly appointed office bearers of Congress in Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, instructs everyone to put Congress flag at their house, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष ने की बैठक, सभी को अपने घर पर कांग्रेस का झंडा लगाने का निर्देश
Pingback : हुमन वेलफेयर ट्रस्ट ने मानगो के आजाद नगर में गरीबों के बीच बांटा रिक्शा, आजाद नगर थाना प्रभारी रह
Pingback : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी में अधेड़ ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलि