न्यूज़, बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में अपने कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बैठक की। इस बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने, सावित्रीबाई फुले का फार्म युद्ध स्तर पर प्राप्त करने और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति में छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन कराने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों को बताया कि विगत कई दिनों से विद्यालयों में उत्क्रमण का प्रस्ताव मांगा जा रहा है। अभी तक विधिवत प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। 17 जुलाई को सभी लोग प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। पटमदा और बहरागोड़ा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैठक में नहीं आए। उन्हें शोकाज किया गया।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा में युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तिहार, बजी डुगडुगी
District Education Officer held a meeting in Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, show work to Block Education Dissemination Officer of Patmada and Bahragora on missing, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक